विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

ऑस्ट्रिया : एडोल्फ हिटलर के मकान को सरकारी नियंत्रण में लेने के लिए सांसदों ने की वोटिंग

ऑस्ट्रिया : एडोल्फ हिटलर के मकान को सरकारी नियंत्रण में लेने के लिए सांसदों ने की वोटिंग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस मकान के मौजूदा मालिक के साथ चल रहा लंबा कानूनी झगड़ा खत्म हो गया.
ऑस्ट्रियाई सांसदों ने बहुमत से नए कानून को मंजूरी दी.
गेरलिंडे पॉमर को कानून के तहत मुआवजा दिया जाएगा.
विएना: एडोल्फ हिटलर का जन्म जिस मकान में हुआ था, उसे सरकारी नियंत्रण में लेने के लिए बनाए गए कानून के पक्ष में ऑस्ट्रिया के सांसदों ने बहुमत से मतदान किया है. इसके साथ ही इस कुख्यात मकान के मौजूदा मालिक के साथ चल रहा लंबा कानूनी झगड़ा खत्म हो गया है.

सांसदों ने बहुमत से नए कानून को मंजूरी दी. उत्तरी शहर ब्राउनाउ एम इन में स्थित इस पुराने जीर्ण मकान को नव-नाजी संकेत स्थल बनने से रोकने के लिए सरकार इस वर्ष यह कानून लेकर आई.

ऑस्ट्रियाई सरकार को 1972 से यह मकान किराए पर देने वाले स्थानीय निवासी गेरलिंडे पॉमर को कानून के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नंबर 15 साल्जबर्गर वोरस्ताद्त स्ट्रीट पर कोने में स्थित इस मकान का भविष्य क्या होगा.

गृहमंत्री वोल्फगैंग सोबोत्का ने अक्तूबर में कहा था कि इसे 'गिरा' दिया जाएगा और परमार्थ कार्यों के लिए यहां नई इमारत बनाई जाएगी. उन्होंने कहा था कि यह फैसला विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर आधारित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडोल्फ हिटलर, ऑस्ट्रिया, एडोल्फ हिटलर का मकान, ऑस्ट्रियाई सरकार, Adolf Hitler, Adolf Hitler House, Adolf Hitler Birth House, Austria, Austrian Government