विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

ऑस्ट्रेलियाई संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश

ऑस्ट्रेलियाई संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश
प्रतीकात्मक तस्वीर
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन ने सोमवार को संघीय संसद में समलैंगिक विवाह विधेयक पेश किया। समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नेताओं ने यह विधेयक पेश कर शादी के लिए प्रयोग की जाने वाली शब्दावली 'महिला और पुरुष' में संशोधन कर दिया है। अब इसके स्थान पर 'दो लोग' निर्धारित किया गया है।

आयरलैंड में 24 मई को समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी मिलने के बाद इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में भी समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने जोर देकर कहा कि समलैंगिक विवाह को कानूनी अमलीजामा पहनाने का काम संसद करेगा, न कि कोई एक पार्टी।

शॉर्टन ने एबॉट से इस मुद्दे पर अपने सांसदों से मतदान कराने का आग्रह किया। शॉर्टन ने कहा, 'जब किसी को ऐसा व्यक्ति मिल जाए, जिसके बिना वह नहीं रह सकते तो इस स्थिति में उन्हें उस संबंध को निभाने का पूरा अधिकार है और यह किसी भी कानून से गहरा है। हम सभी समलैंगिक लोगों से कहते हैं कि हमें उन पर गर्व है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, बिल शॉर्टन, समलैंगिक विवाह विधेयक, लेबर पार्टी, Australia, Gay Marriage