यूरोपीय देश पुर्तगाल में सैरसपाटे के लिए पहुंचे एक ऑस्ट्रेलियाई युगल को सेल्फी का चस्का बेहद महंगा पड़ा, और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें जान गंवानी पड़ी. एक पोर्ट अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद तटीय कस्बे एनसीरा में एक लोकप्रिय टूरिस्ट बीच पर संभवतः संतुलन बिगड़ जाने की वजह से लगभग 40-मीटर ऊंची एक दीवार से गिरकर युगल की मौत हुई.
यह भी पढ़ें : उड़ान के दौरान जेट एयरवेज के क्रू ने किया कुछ ऐसा, जानकर चौंक जाएंगे आप
लिस्बन के निकट मौजूद कास्काइस पोर्ट पर रेस्क्यू सर्विस के प्रमुख रुई परेरा डा टेरा ने बताया, "हर बात से संकेत मिलता है कि युगल दीवार से तब गिरा, जब वे शायद सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे..." उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है, उनके हाथ से मोबाइल फोन छूट गया ता, और उसे पकड़ने के लिए झुकने के चक्कर में वे गिर गए...". तटीय कस्बे एनसीरा के इस लोकप्रिय टूरिस्ट बीच पर सीधी खड़ी ऊंची-ऊंची चट्टानों के साथ ही यह दीवार भी है, जिसकी ऊंचाई 40 मीटर है. बताया गया है कि इस दीवार से गिरकर जान गंवा बैठने की यह पहली घटना नहीं है.
यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया में दिखा PM मोदी का क्रेज, साथ सेल्फी लेने की मची होड़
VIDEO: रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते तीन लड़कों को ट्रेन ने रौंदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं