विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2012

ऑस्ट्रेलिया को भारत पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए : हॉवर्ड

ऑस्ट्रेलिया को भारत पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए : हॉवर्ड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जान हॉवर्ड ने कहा है कि उनके देश को चीन के विकास से मोहित नहीं होना चाहिए और भारत पर ध्यान देना चाहिए जो एक ऐसी विशाल शक्ति है जिसकी सारी क्षमताएं अभी सामने नहीं आई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जान हॉवर्ड ने कहा है कि उनके देश को चीन के विकास से मोहित नहीं होना चाहिए और भारत पर ध्यान देना चाहिए जो एक ऐसी विशाल शक्ति है जिसकी सारी क्षमताएं अभी सामने नहीं आई है।

हॉवर्ड ने कहा कि यूरोपीय संघ की स्थिति पतली हो रही है तथा इसका असर चीन पर पड़ रहा है। चीन पर ध्यान देने से ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

ब्रिस्बेन टाइम्स में गुरुवार को छपी खबर के अनुसार हॉवर्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को चीन के विकास से मोहित नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आबादी संबंधी आंकड़े संकेत करते हैं कि भारत ऐसी विशाल शक्ति है जिसकी सारी क्षमताएं अभी सामने नहीं आ पाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि भारत में 15 से लेकर 24 वर्ष तक के लोगों की आबादी दुनिया में किसी भी देश की इस आयु वाली आबादी से अधिक है।’’ उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग में 23 करोड़ लोग हैं जो इंडोनेशिया की आबादी के करीब है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Australia Economic Ties, China, भारत ऑस्ट्रेलिया आर्थिक रिश्ते, चीन के साथ सहयोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com