
ऑस्ट्रेलिया ने नागरिकों को किया सतर्क...
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों को ई-भुगतान को तरजीह देने सलाह दी है. सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि नागरिक अपनी यात्रा की योजना इस प्रकार बनाएं कि उन्हें नकदी पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़े क्योंकि भारत सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद कुछ यात्रियों को 100 डॉलर के नोट को भारतीय मुद्रा में बदलने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मामले एवं व्यापार विभाग ने कल एक परामर्श जारी कर कहा कि भारत ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया है और 500 एवं 2000 रपये के नए नोट बाजार में कम उपलब्ध हैं.
इसके अनुसार, भारत में एटीएम इत्यादि से भी निकासी की सीमाएं तय की गईं हैं और विदेशी यात्री एक हफ्ते में केवल 5000 रुपये (लगभग 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) तक ही बैंकों से बदल सकते हैं. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान के विकल्प को अपनाएं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऑस्ट्रेलिया के विदेशी मामले एवं व्यापार विभाग ने कल एक परामर्श जारी कर कहा कि भारत ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया है और 500 एवं 2000 रपये के नए नोट बाजार में कम उपलब्ध हैं.
इसके अनुसार, भारत में एटीएम इत्यादि से भी निकासी की सीमाएं तय की गईं हैं और विदेशी यात्री एक हफ्ते में केवल 5000 रुपये (लगभग 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) तक ही बैंकों से बदल सकते हैं. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान के विकल्प को अपनाएं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)