विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2012

इराक में शिया लोगों के खिलाफ हमला, 31 की मौत

हिला (इराक): बगदाद के दक्षिण में स्थित शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किए गए बम हमलों में 31 लोग मारे गए और 98 अन्य घायल हो गए।

सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह इस सप्ताह शियाओं के खिलाफ किया गया दूसरा हमला है। गत मंगलवार को भी बगदाद में शिया प्रार्थनागृहों के निकट कार बमों में विस्फोट किया गया था और इन घटनाओं में 12 लोग मारे गए थे और 50 अन्य घायल हुए थे।

गुरुवार के हमले में हिला शहर में शिया तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर सड़क किनारे दो विस्फोट किए गए, जिसमें 26 लोग मारे गए और 85 अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे तथा दो चिकित्साकर्मी और एक रक्षाकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा करबला में भी एक पुल के नजदीक एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें पांच लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक में बम विस्फोट, इराक में शियाओं पर हमला, Iraq Bomb Explosion, Attacks Against Shiites