विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

फ्रांस की फैक्टरी पर आतंकी हमला, एक शख्स का सिर कलम, कई घायल

फ्रांस की फैक्टरी पर आतंकी हमला, एक शख्स का सिर कलम, कई घायल
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
पेरिस : पूर्वी फ्रांस की एक गैस फैक्ट्री में शुक्रवार को दिनदहाड़े कम से कम एक संदिग्ध इस्लामी हमलावर ने एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य लोगों को विस्फोटक उपकरणों से घायल कर दिया।

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने ब्रुसेल्स में कहा, 'इरादा निश्चित रूप से विस्फोट करना था। यह एक आतंकी हमला था।' ओलांद फ्रांस की राजधानी में एक आपात बैठक करने के लिए यूरोपीय संघ का एक शिखर सम्मेलन से बीच में ही छोड कर लौट आए।

उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से आता हुआ एक वाहन फैक्ट्री में घुस गया। वाहन में 'एक व्यक्ति सवार था और हो सकता है कि उसके साथ कोई और भी सवार हो।' यह फैक्ट्री फ्रांस के लियोन शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर है।

सख्त दिख रहे ओलांद ने कहा, 'इस समय जब मैं बोल रहा हूं, एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं।' उन्होंने पीड़ित के लिए 'एकजुटता' दिखाने की मांग की।

गृहमंत्री बर्नार्ड कैजेनभ ने कहा कि 35 साल के हमलावर की पहचान यासिन सल्ही के रूप में हुई है, जिसे सुरक्षा सेवाएं कई साल से जानती थीं, लेकिन उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

गृहमंत्री ने कहा कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया और आतंकवाद रोधी जांच शुरू की गई है। ताजा घटना राजधानी पेरिस और उसके आसपास हुए इस्लामी हमलों के छह महीने बाद सामने आई है।

इससे पहले हुए ऐसे ही आतंकवादी हमले में 17 लोग मारे गए थे और जो व्यंग्यात्मक पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' के कार्यालय पर गोलीबारी के साथ शुरू हुए थे।

पिछले कई महीनों से यूरोप 'लोन वुल्फ' हमलों को देखते हुए हाई अलर्ट पर है। 'लोन वुल्फ' हमले उन आतंकी हमलों को कहते हैं जिसे कोई व्यक्ति किसी आतंकी समूह की मदद के बिना अकेले अंजाम देता है। इन हमलों को रोकना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इस्लामी चरमपंथी अपने समर्थकों से जहां भी संभव हो हमले करने की अपील करते हैं।

ओलांद ने कहा, 'एक क्षत विक्षत शव बरामद हुआ जिसके पास अरबी भाषा में कुछ लिखा मिला।' हालांकि जांच से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बात का पता नहीं चला है कि पीड़ित को घटनास्थल पर लाया गया या फैक्ट्री की जगह पर उसका सिर काटा गया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com