विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

मंदिरों पर हमला हिंदुओं की जमीन पर कब्जा करने के लिए किया गया : बांग्लादेश NHRC

मंदिरों पर हमला हिंदुओं की जमीन पर कब्जा करने के लिए किया गया : बांग्लादेश NHRC
फाइल फोटो
ढाका: बांग्लादेश के शीर्ष मानवाधिकार संगठन ने बुधवार को कहा कि देश में कुछ हिंदू मंदिरों पर हमला एक सुनियोजित तरीके से किया गया, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की जमीन पर कब्जा करना था.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बताया कि मध्य ब्राह्मणबरीहा जिले के नसीरनगर में कई हिंदू मंदिरों पर हमले की उनकी शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि ये सुनियोजित थे.

एनएचआरसी सदस्य और तथ्य का पता लगाने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के प्रमुख एनामुल हक चौधरी ने बताया, ''हमारी जांच अभी जारी है लेकिन हमें मिले शुरूआती नतीजों से यह पता चलता है कि एक सुनियोजित तरीके से हमला किया गया.'' उन्होंने बताया कि नसीरनगर इलाके में कई मंदिरों और हिंदू परिवारों पर हमले किए गए.

चौधरी ने बताया, ''हम अगले दो दिन में अपनी जांच पूरी करने की उम्मीद कर रहे हैं.'' उन्होंने द डेली स्टार को बताया, ''यह हमला हिंदुओं को उनकी जगह से हटाने के लिए किया गया.'' इस बीच, यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने प्रथम सचिव के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल को हमला स्थल पर भेजा. सत्तारूढ़ अवामी लीग के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी प्रभावित इलाके का दौरा किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्‍लादेश, बांग्‍लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला, बांग्‍लादेश एनएचआरसी, Bangladesh, Attack On Hindu Temples In Bangladesh, Bangladesh NHRC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com