विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2011

नाटो हेलीकॉप्टर पर हमला, 38 सैनिकों की मौत

पुली आलम: अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने नाटो के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया, जिसमें अमेरिकी सेना के 31 जवान और सात अफगान सैनिक मारे गए। 2001 में अफगानिस्तान में युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की अपनी तरह की यह सबसे बड़ी घटना है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी वारदक प्रांत के आतंकवाद प्रभावित एक जिले में तालिबान विरोधी अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसके बाद वारदाक प्रात के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान की ओर से दागे गए रॉकेट ने हेलीकॉप्टर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मृतकों की संख्या के बारे में आंकड़ा राष्ट्रपति कार्यालय ने दिया है, लेकिन नाटो की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है। राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने नाटो गठबंधन बल के एक हेलीकॉप्टर से जुड़ी इस घटना और इसमें अमेरिकी सेना के अमेरिका के 31 जवानों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, नाटो, हेलीकॉप्टर, हमला, अमेरिकी सैनिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com