प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग:
नए वर्ष पर चीन में फिर से धुंध छा गई है। अधिकारियों ने 2016 में बीजिंग सहित कई शहरों और प्रांतों में प्रदूषण के लिए दूसरा सबसे गंभीर स्तर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली के तहत कोहरे के अलर्ट को शनिवार की शाम से रविवार की सुबह तक के लिए येलो से बढ़ाकर ऑरेंज कर दिया है। इसमें सबसे गंभीर रेड अलर्ट होता है इसके बाद ऑरेंज, येलो और ब्लू अलर्ट होता है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हेबेई, शानडोंग और हेनान प्रांतों में कोहरा सबसे घना होगा जहां दृश्यता सीमा 200 मीटर से कम होगी।
दृश्यता 500 मीटर से कम
शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि बीजिंग, तियानजिंग, जियांगसु, आनहुई, हुबेई और हुनान में दृश्यता 500 मीटर से कम होगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी और उत्तर पश्चिमी चीन में हिमपात होगा जिससे सोमवार और मंगलवार को धुंध छंटेगा जबकि दक्षिण के कुछ हिस्सों में बारिश होगी।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली के तहत कोहरे के अलर्ट को शनिवार की शाम से रविवार की सुबह तक के लिए येलो से बढ़ाकर ऑरेंज कर दिया है। इसमें सबसे गंभीर रेड अलर्ट होता है इसके बाद ऑरेंज, येलो और ब्लू अलर्ट होता है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हेबेई, शानडोंग और हेनान प्रांतों में कोहरा सबसे घना होगा जहां दृश्यता सीमा 200 मीटर से कम होगी।
दृश्यता 500 मीटर से कम
शिन्हुआ संवाद समिति ने खबर दी है कि बीजिंग, तियानजिंग, जियांगसु, आनहुई, हुबेई और हुनान में दृश्यता 500 मीटर से कम होगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी और उत्तर पश्चिमी चीन में हिमपात होगा जिससे सोमवार और मंगलवार को धुंध छंटेगा जबकि दक्षिण के कुछ हिस्सों में बारिश होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं