बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद की एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाकों में सात लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। एक सूत्र ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि बगदाद के शुला में गुरुवार को हुई शाम की नमाज के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने एक मस्जिद के गेट पर अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर दिया।
सूत्र ने बताया, यदि दोनों आत्मघाती हमलावर मस्जिद के अंदर प्रवेश करने में सफल हो जाते तो मृतकों की संख्या और बढ़ सकती थी। सूत्र ने बताया कि इन विस्फोटों से आसपास की कई दुकानें और इमारते नष्ट हो गई। मस्जिद के बाहर खड़ी कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सूत्र ने बताया, यदि दोनों आत्मघाती हमलावर मस्जिद के अंदर प्रवेश करने में सफल हो जाते तो मृतकों की संख्या और बढ़ सकती थी। सूत्र ने बताया कि इन विस्फोटों से आसपास की कई दुकानें और इमारते नष्ट हो गई। मस्जिद के बाहर खड़ी कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं