विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

उत्तरी अर्जेंटीना में पुलिसकर्मियों से भरी बस पुल से गिरी, 43 की मौत

उत्तरी अर्जेंटीना में पुलिसकर्मियों से भरी बस पुल से गिरी, 43 की मौत
ब्यूनस आयर्स: उत्तरी अर्जेंटीना में एक बस के पुल से गिर जाने से कम से कम 43 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। बस पुल के नीचे एक सूखी नदी में जाकर गिरी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

साल्टा प्रांत के आपात मामलों के प्रमुख फ्रांसिस्को मारिनारो ने बताया कि दुर्घटना के कारणों के बारे में जांच की जा रही है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि संभवत: बस का टायर फट गया और जिसके कारण बस पुल से नीचे गिर गई। यह 15 मीटर नीचे उल्टी होकर गिरी। अधिकारियों ने बताया कि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह बस एक काफिले का हिस्सा थी। यह काफिला सुरक्षा व्यवस्था सुचारू करने के लिए निकटवर्ती जुजुए प्रांत में जा रहा था, जहां नए गवर्नर द्वारा नौकरियों में कटौती की शीघ्र घोषणा किए जाने की संभावना है।

राष्ट्रपति मारिशियो माकरी ने अधिकारियों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और राष्ट्रीय स्तर पर शोक मनाए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, अर्जेंटीना के लोगों को इन परिवारों से साथ खड़े होना चाहिए। अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि हादसे में 20 लोगों की मौत हुई है, लेकिन आपातकर्मियों ने जब मलबे के भीतर से शवों को निकाला तो मृतक संख्या बढ़ गई। यह दुर्घटना ऐसे पर्वतीय इलाके में हुई है, जहां घने वन हैं।

रोसालियो डे ला फ्रोंटेरा के एक स्थानीय मेयर गुस्तावो सोलिस ने बताया कि जिस सड़क पर हादसा हुआ, वह खराब स्थिति के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा, 'हम में से जो लोग इस इलाके को जानते हैं, वे कोशिश करते हैं कि रात में वहां वाहन नहीं चलाएं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जेंटीना, सड़क हादसा, मारिशियो माकरी, पुलिसकर्मियों की मौत, Argentina, Road Accident, Mauricio Macri, Policemen Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com