Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हांगकांग में सोमवार को हुई दो नौकाओं की आपसी टक्कर में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बचावकार्य पूरी रात जारी रहा।
हांगकांग के सूचना सेवा विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मंगलवार को मृतकों की तादाद बढ़कर 36 हो गई। वक्तव्य में कहा गया है कि 28 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए थे, जबकि आठ ने अस्पतालों में दम तोड़ा। दुर्घटना में घायल 100 से ज्यादा लोगों को पांच अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। इनमें से नौ की हालत गम्भीर है।
एक नौका पर 124 लोग सवार थे। हांगकांग इलेक्ट्रिक कम्पनी ने अपने कर्मचारियों व उनके परिवारों को विक्टोरिया हार्बर पर आतिशबाजी देखने के लिए एक क्रूज पर लाने-ले जाने के लिए इस नौका को किराए पर लिया था। यह नौका दूसरी नौका से टकराने के तुरंत बाद डूब गई। दूसरी नौका हांगकांग एंड कोवलून फेरी कम्पनी की थी, जो डूबने से बच गई। इस पर भी दर्जनों लोग सवार थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hong Kong Ferry Sinks, Hong Kong News, Hong Kong Ferry Sinks Accident, हांगकांग की नौका डूबी, हांगकांग न्यूज, हांगकांग में नाव दुर्घटना