फ्रांस के जंगलों में लगी आग से तीन लोगों की मौत हो गई
लिस्बन:
उत्तरी और मध्य पुर्तगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान जंगलों में लगी आग से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. वहीं स्पेन में कुछ लोगों द्वारा जंगल में लगाई गई आग ओफेलिया तूफान से और भड़क गई और इसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर है.
पुर्तगाल में प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने आपातकाल का ऐलान किया है. देश के मध्य और उत्तरी इलाके में 20 जगहों पर लगी बड़ी आग से करीब 4,000 दमकलकर्मी जूझ रहे हैं. देश की राष्ट्रीय असैन्य सुरक्षा एजेंसी ने 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रविवार को औसत से ज्यादा तापमान और साल के शुरू से महसूस किए जा रहे सूखे के समेकित प्रभाव से करीब 520 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं.
पेनाकोवा कस्बे के एक निवासी ने बताया कि वे नरक से गुजरे हैं, यह भयावह था. हर तरफ सिर्फ आग ही आग थी. इसी कस्बे के रहने वाले दो भाई आग बुझाने के प्रयासों में मदद कर रहे थे. इस भयानक आग में उन दोनों की मौत हो गयी.
पुर्तगाल की सीमा से सटे पश्चिमोत्तर स्पैनिश क्षेत्र गलीशिया में अधिकारियों ने आग लगने की करीब 17 घटनाओं की वजह आगजनी बताया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख अलबर्टो नूनेज फीइजू ने कहा कि यह पूरी तरह इरादतन, पूर्वनियोजित आग हैं, ये उन लोगों ने लगाई जो ये जानते थे कि वे क्या कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुर्तगाल में प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने आपातकाल का ऐलान किया है. देश के मध्य और उत्तरी इलाके में 20 जगहों पर लगी बड़ी आग से करीब 4,000 दमकलकर्मी जूझ रहे हैं. देश की राष्ट्रीय असैन्य सुरक्षा एजेंसी ने 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रविवार को औसत से ज्यादा तापमान और साल के शुरू से महसूस किए जा रहे सूखे के समेकित प्रभाव से करीब 520 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं.
पेनाकोवा कस्बे के एक निवासी ने बताया कि वे नरक से गुजरे हैं, यह भयावह था. हर तरफ सिर्फ आग ही आग थी. इसी कस्बे के रहने वाले दो भाई आग बुझाने के प्रयासों में मदद कर रहे थे. इस भयानक आग में उन दोनों की मौत हो गयी.
पुर्तगाल की सीमा से सटे पश्चिमोत्तर स्पैनिश क्षेत्र गलीशिया में अधिकारियों ने आग लगने की करीब 17 घटनाओं की वजह आगजनी बताया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख अलबर्टो नूनेज फीइजू ने कहा कि यह पूरी तरह इरादतन, पूर्वनियोजित आग हैं, ये उन लोगों ने लगाई जो ये जानते थे कि वे क्या कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं