विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

जापान में चक्रवात के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

जापान में चक्रवात के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई
तोक्यो: उत्तर जापान में भीषण चक्रवात से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है जबकि कि देश के दक्षिणी हिस्से में एक और शक्तिशाली आंधी आई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि होक्काइदो द्वीप पर नदी के पास दो अलग जगहों से दो शव बरामद हुए.

लोक प्रसारक ‘एनएचके’ ने बताया कि गुरुवार शाम को पुलिस ने चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित होंशु द्वीप के इवाइजुमी शहर में बाढ़ से उफनती नदी के पास भी एक शव बरामद किया था. चक्रवात ‘लायनरॉक’ मंगलवार शाम जापान के उत्तर प्रशांत तट पहुंचा था, जिसके चलते इलाके के बड़े भूभाग पर जबरदस्त बारिश हुई. उफनती नदियां कहर बरपा रही हैं जिसके कारण देश के कृषि बहुल उत्तरी क्षेत्र में कई लोग फंसे हुए हैं.

इवाइजुमी इस चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित है और शहर में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रांतीय सरकार ने बताया कि इवाइजुमी सहित इवाते प्रांत में 1,000 से अधिक लोगों से अब भी संपर्क टूटा हुआ है.

‘लायनरॉक’ जापान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में करीब 10 दिन में कहर बरपाने वाला तीसरा चक्रवात है. इससे पहले आए दो चक्रवातों के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, भीषण चक्रवात, Japan, Typhoon, Lionrock
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com