विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

ग्वाटेमाला में भारी बारिश और भूस्खलन से 131 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

ग्वाटेमाला में भारी बारिश और भूस्खलन से 131 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता
सैंटा कैटरीना पिनुला: ग्वाटेमाला सिटी के बाहर एक गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण कम से कम 131 लोगों की मौत हो गई।

मध्य अमेरिकी देश में इस प्राकृतिक आपदा का कहर तीन दिन पहले टूटा था।

स्वयंसेवी दमकल दल के प्रवक्ता जुलियो सांचेज ने बताया कि नई गणना बताती है कि दुर्भाग्यवश 131 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं और करीब 300 लोग लापता हैं।

उन्होंने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सैंटा कैटरीना पिनुला में मारे गए लोगों में नवजात समेत कई बच्चे भी शामिल हैं।

सैंटा कैटरीना पिनुला नगर पालिका के अल कैम्बरे 2 में गुरुवार रात को भारी बारिश के कारण 125 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए थे।

नगर निगम के अधिकारियों ने समुदाय के लोगों से पिछले वर्ष नवंबर में अपील की थी कि वे किसी और जगह पर जाकर बस जाएं, लेकिन कई परिवारों ने यह कहते हुए जाने से इनकार कर दिया था कि वे कहीं नहीं जा सकते।

बचावकर्मियों ने बारिश दोबारा शुरू होने के बाद कल कार्य रोक दिया था। उनके लिए काम जारी रखना बारिश के कारण जोखिमभरा हो गया था। बचावकार्य ऐसे समय पर रोकना पड़ा जब हर गुजरते घंटे के साथ बचने वालों को खोज पाने की उम्मीद धीरे धीरे कम होती जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्वाटेमाल, ग्वाटेमाला में भूस्खलन, भारी बारिश, Guatemala Landslide, Landslide Central America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com