
पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनिर इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान मुनीर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान आसिफ मुनीर ने चीन के साथ पाकिस्तान की दोस्ती के कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान आयरन ब्रदर्स की तरह हैं.
मुनीर ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन और पाक की दोस्ती की समर्थक है. पाकिस्तानी सेना इन दोनों देशों के बीच के संबंधों के विकास के लिए आगे भी प्रयास करते रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती चट्टान की तरह मजबूत है. चीन, पाकिस्तान का आयरन ब्रदर है. चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देना पूरे पाकिस्तान की साझा इच्छा है.
इस मौके पर चीन के विदेश मंत्री वांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सदाबहार दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती अटूट है. दोनों पक्ष एक दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. हम हर मुश्किल घड़ी में एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं.
पाकिस्तान और चीन की ये दोस्ती कोई नई बात नहीं है. भारत भी समय-समय पर ये कहता रहा है कि पाकिस्तान जहां एक तरफ आतंकवाद का पनाहगाह बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ उसे चीन से उन्नत हथियार मिलते रहे हैं. बीते दिनों उपसेना प्रमुख (क्षमता विकास एवं निर्वाह) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने चीन-पाकिस्तान के इस नापाक नेक्सस के बेनकाब किया था. उनके मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की हर संभव मदद की थी. उनके मुताबिक इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान चीनी हथियारों की प्रयोगशाल बना हुआ था. उप सेना प्रमुख ने कहा था कि एयर डिफेंस और पूरे ऑपरेशन के दौरान इसे कैसे अंजाम दिया गया, यह महत्वपूर्ण था. इस बार, हमारे जनसंख्या केंद्रों पर ध्यान (पाक द्वारा हमला) नहीं दिया गया, लेकिन अगली बार, हमें इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं