विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

बेनजीर के लिए जिएंगे और मरेंगे, जरदारी ने दूसरी शादी की खबरों का किया खंडन

बेनजीर के लिए जिएंगे और मरेंगे, जरदारी ने दूसरी शादी की खबरों का किया खंडन
आसिफ अली जरदारी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के दूसरी शादी करने की खबरों के बीच उनके प्रवक्ता ने इन ‘अफवाहों’ का खंडन किया और कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ‘‘जीवनसाथी बेनजीर भुट्टो’’ के लिए जिएंगे और मरेंगे।

स्थानीय मीडिया और ऑनलाइन खबरों में बताया गया था कि उन्होंने अमेरिका की रहने वाली डॉक्टर तनवीर जमानी से शादी कर ली। ऐसी खबरें आने के बाद इन अटकलों को खारिज किया गया है।

59 वर्षीय जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने एक बयान में खबरों को खारिज किया और कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जीवनसाथी बेनजीर भुट्टो के लिए जिएंगे और मरेंगे।

बाबर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तनवीर जमानी के बारे में लगातार टेलीविजन चैनलों पर खबरें आ रही है।

उन्होंने कहा कि मीडिया में गलत तरीके से पेश किया जा रहा कि जरदारी ने इस महिला से शादी कर ली है।

प्रवक्ता ने कहा कि शादी की अटकलें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जानबूझकर सवालों से बचने के लिए महिला द्वारा लगाई जा रही है। झूठ बोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जरदारी की शादी की पहली बार अटकलें 2011 में आई थीं जब वह राष्ट्रपति थे और उस समय इसका खंडन किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसिफ अली जरदारी, जरदारी की शादी, बेनजीर भुट्टो, Asif Ali Zardari, Zardari Second Marriage, Benazir Bhutto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com