निकोसिया:
यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने साइप्रस में दो दिवसीय बैठक के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति अशर अल-असद के इस्तीफे की मांग की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन के हवाले से बताया, "सीरिया संकट के सम्बंध में यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में विचार-विमर्श के बाद यह बात सामने आई कि राष्ट्रपति असद को इस्तीफा दे देना चाहिए।"
एश्टन ने कहा कि ईयू सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त दूत लख्दर ब्राहिमी को समस्या का शांतिपूर्ण हल ढूंढ़ने के उनके प्रयासों में समर्थन देने की पेशकश करेगा।
एस्टन ने बताया, "ब्राहिमी को सीरिया में हिंसा खत्म करने के लिए राजनीतिक हल पर पहुंचना चाहिए।" उन्होंने कहा कि ईयू असद विरोधी ताकतों के साथ सहयोग करेगा ताकि वह सीरिया के लोगों को स्वयं का भाग्य अपने हाथों में लेने में मदद कर सके।
एश्टन ने कहा कि ईयू सीरिया में मानवीय संकट को लेकर चिंतित है। उन्होंने घोषणा की कि ईयू विस्थापितों के लिए पांच करोड़ यूरो (लगभग 6 करोड़ 30 लाख डॉलर) की नई आर्थिक मदद की पेशकश करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन के हवाले से बताया, "सीरिया संकट के सम्बंध में यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में विचार-विमर्श के बाद यह बात सामने आई कि राष्ट्रपति असद को इस्तीफा दे देना चाहिए।"
एश्टन ने कहा कि ईयू सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त दूत लख्दर ब्राहिमी को समस्या का शांतिपूर्ण हल ढूंढ़ने के उनके प्रयासों में समर्थन देने की पेशकश करेगा।
एस्टन ने बताया, "ब्राहिमी को सीरिया में हिंसा खत्म करने के लिए राजनीतिक हल पर पहुंचना चाहिए।" उन्होंने कहा कि ईयू असद विरोधी ताकतों के साथ सहयोग करेगा ताकि वह सीरिया के लोगों को स्वयं का भाग्य अपने हाथों में लेने में मदद कर सके।
एश्टन ने कहा कि ईयू सीरिया में मानवीय संकट को लेकर चिंतित है। उन्होंने घोषणा की कि ईयू विस्थापितों के लिए पांच करोड़ यूरो (लगभग 6 करोड़ 30 लाख डॉलर) की नई आर्थिक मदद की पेशकश करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं