विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

भ्रष्टाचार के मामले में नवाज़ शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी : वकील

नवाज़ शरीफ फिलहाल लंदन में हैं, जहां उनकी पत्नी कुलसुम का कैंसर का इलाज चल रहा है.

भ्रष्टाचार के मामले में नवाज़ शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी : वकील
नवाज़ शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी : वकील (नवाज शरीफ, फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने पनामा पेपर लीक से सामने आए भ्रष्टाचार के दो मामलों में गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है. यह जानकारी पूर्व पीएम के वकीलों ने दी. नवाज़ शरीफ फिलहाल लंदन में हैं, जहां उनकी पत्नी कुलसुम का कैंसर का इलाज चल रहा है. वह इस महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद से स्वदेश नहीं लौटे हैं, हालांकि ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि वह पाकिस्तान लौटकर आएंगे.

30 दिन के अंदर अदालत में पेश नहीं हुए नवाज शरीफ के बेटे तो माने जाएंगे अपराधी

बचाव पक्ष के वकीलों में से एक ज़ाफिर खान ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, "एकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में आज पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ज़मानती वॉरंट जारी किया है, और सुनवाई को 3 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है..."

पनामा लीक्स (Panama Leaks) : पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ ऐसे आए जद में...

नवाज़ शरीफ के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में की गई जांच के बाद जुलाई माह में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अयोग्य करार दिया था, जिससे वह पाकिस्तान के 70-साला इतिहास में 15वें प्रधानमंत्री बन गए, जिन्हें उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले बर्खास्त कर दिया गया.

VIDEO- क्या नवाज शरीफ का राजनैतिक करियर खत्म?


पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ये सभी आरोप पिछले साल पनामा पेपर लीक के बाद सामने आए थे, और मीडिया में उनके शानोशौकत भरे लाइफस्टाइल तथा उनके परिवार के नाम लंदन में कीमती संपत्ति को लेकर मीडिया में काफी कुछ प्रकाशित होने लगा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com