विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

रूस और मध्य एशिया से करीब 3,000 लोग आईएस से जुड़े

मास्को: रूस तथा मध्य एशिया से करीब 3,000 लोग सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े हैं।

समाचार एजेंसी 'तास' की रिपोर्ट के अनुसार, कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रिटी ऑर्गेनाइजेशन (सीएसटीओ) के सदस्य राष्ट्रों के करीब 3,000 नागरिक आईएस से जुड़े हैं। सीएसटीओ में रूस, अरमेनिया, बेलारुस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान तथा ताजिकिस्तान शामिल है।

सीएसटीओ के महासचिव निकोलय बोर्दयुझा ने कहा कि आईएस से जुड़ने वाले इन देशों के नागरिकों को अब सीरिया में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईएस ने किर्गिस्तान से करीब 400 लोगों और रूस के 2,000 से अधिक लोगों की भर्ती की है।

बोर्दयुझा ने कहा कि सीएसटीओ देशों तथा यूरोपीय राष्ट्रों के नागरिकों की भर्ती आईएस ने सोशल नेटवर्क के जरिए की है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद से लड़ाई का मौजूदा अंतरराष्ट्रीय प्रयास पर्याप्त नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, रूस, सीरिया, Islamic State, ISIS, Russia, Syria