फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सीरिया में सरकारी बलों ने विद्रोहियों के नियंत्रण वाले पूर्वी गोता पर जीत हासिल करते हुए क्षेत्र के सबसे बड़े शहर डुमा को इससे अलग थलग कर दिया है. 'एफे' ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स (एसएचओआर) के हवाले से बताया कि सरकार समर्थित बलों ने डुमा, हरास्टा शहरों और अल-रिहान खेतों को दमिश्क के बाहरी इलाके के पूर्वी गोता के विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सेटेलाइट शहरों और कृषि क्षेत्रों से अलग कर दिया है.
एसएचओआर ने कहा कि सरकार दोनों स्थानों को अलग करने वाले अधिकांश क्षेत्र को अपने कब्जे में करने के बाद डुमा और हरास्टा के बीच संचार को कम करने में भी कामयाब रही है. अन्य सीरियाई मीडिया रिपोर्टों ने भी विद्रोहियों के खिलाफ सरकार की प्रगति की सूचना दी है.
एसएचओआर के अनुसार, सीरियाई सरकार 18 फरवरी से पूर्वी गोता में भारी बमबारी व हवाई फायरिंग कर रही है, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं.
एसएचओआर ने कहा कि सरकार दोनों स्थानों को अलग करने वाले अधिकांश क्षेत्र को अपने कब्जे में करने के बाद डुमा और हरास्टा के बीच संचार को कम करने में भी कामयाब रही है. अन्य सीरियाई मीडिया रिपोर्टों ने भी विद्रोहियों के खिलाफ सरकार की प्रगति की सूचना दी है.
एसएचओआर के अनुसार, सीरियाई सरकार 18 फरवरी से पूर्वी गोता में भारी बमबारी व हवाई फायरिंग कर रही है, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं.