विज्ञापन
This Article is From May 19, 2011

अर्जेंटीना में विमान दुर्घटना, 22 की मौत

अर्जेंटीना के दक्षिण में स्थित पेटागोनिया में एक छोटा वाणिज्यिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 22 लोग मारे गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के दक्षिण में स्थित पेटागोनिया में एक छोटा वाणिज्यिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 22 लोग मारे गए। स्थानीय अस्पताल के निदेशक इस्माइल अली ने बताया, हमने किसी को भी जीवित नहीं पाया। कोई नहीं बचा। विमान पूरी तरह जल गया और उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए। बचाव अभियान में शामिल रहे अली ने कहा कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपने घर के समीप मैदान में आग का गोला गिरते देखा, जिससे संकेत मिलता है कि विमान में उड़ान के दौरान ही विस्फोट हुआ होगा। इससे पहले विमान, रियो नेग्रो पांत में दक्षिणी शहरों- न्यूक्वेन और कोमोडोरो रिवादाविया के बीच उड़ान के दौरान लापता हो गया था। विमान एक निजी कंपनी सोल का था, जिसके प्रवक्ता होरासियो फारे ने पुष्टि की कि हादसे में कोई नहीं बचा। कंपनी ने बताया कि विमान ने स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे उड़ान भरी और लगभग 45 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान से एक आपदा संकेत आया था। प्रवक्ता के अनुसार, दो इंजन वाले इस विमान में 18 वयस्क, एक बच्चा और चालक दल के तीन सदस्य थे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान हादसा, अर्जेंटीना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com