विज्ञापन

कौन हैं मुरादाबाद के सबीह खान, जिन्हें एप्पल ने बनाया COO, टिम कुक ने कही ये बात

साल 1995 में शबीह खान एप्पल के साथ जुड़े थे. एप्पल के लिए शबीह ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर जैसी अहम जिम्मेदारी शबीह खान ने बखूबी संभाली है.

कौन हैं मुरादाबाद के सबीह खान, जिन्हें एप्पल ने बनाया COO, टिम कुक ने कही ये बात

Apple Inc ने अपने नए चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर (COO) का ऐलान कर दिया है और इसकी जिम्मेदारी भारतीय मूल के शबीह खान को दी गई है. यानी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के बाद एक और अमेरिकी कंपनी ने भारत की काबिलियत पर भरोसा जताया है. शबीह खान जेफ विलियम्स की जगह चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर की भूमिका संभालेंगे. कंपनी की तरफ से बीते दिन इसके बारे में जानकारी दी गई.

मुरादाबाद के हैं शबीह खान 

यूपी के मुरादाबाद में शबीह खान का जन्म हुआ था. स्कूलिंग के समय ही शबीह का परिवार भारत छोड़ सिंगापुर बस गया. शबीह खान ने इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा न्यूयॉर्क से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है.

कोरोना काल में शबीह खान ने नहीं टूटने दी सप्लाई चेन

साल 1995 में शबीह खान एप्पल के साथ जुड़े थे. एप्पल के लिए शबीह ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर जैसी अहम जिम्मेदारी शबीह खान ने बखूबी संभाली है. इसी काबिलियत को देखते हुए एप्पल ने साल 2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस का पद दिया. बताया जाता है कि कोरोना काल में शबीह ने कई बड़ी साझेदारियों के जरिए कंपनी की सप्लाई चेन को टूटने नहीं दिया.

एपल के सीईओ टिम कुक का आया बयान

शबीह खान की इस नई जिम्मेदारी पर एपल के सीईओ टिम कुक का बयान सामने आया है. टिम कुक ने कहा है कि, 'शबीह खान ने कंपनी के विकास में काम किया है, जिससे कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी मजबूत हुई है. साथ ही अमेरिका के अंदर प्रोडक्शन यूनिट्स को बढ़ाने में शबीह ने कमाल का काम किया है. शबीह शानदार स्ट्रेटजी बनाते हैं. उम्मीद है वो अच्छे COO साबित होंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com