विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2015

अमेरिका में एक अन्य हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

लॉस एंजिलिस:

अमेरिका में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इसकी कई खिड़कियां तोड़ दी गई और इसकी दीवारों पर ‘डर’ शब्द लिख दिया गया है। अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में इस महीने इस तरह की यह दूसरी घटना है। बृहस्पतिवार को देर रात केंट हिंदू मंदिर में यह घटना हुई।

स्थानीय कोमो टीवी की खबर के मुताबिक मंदिर आने वाले लोगों ने कहा कि वे इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि क्या उन्हें उनके धर्म को लेकर निशाना बनाया गया है या आस पड़ोस के किशारों ने सिर्फ संकट पैदा करने के लिए ऐसा किया।

वाशिंगटन राज्य में हाल के दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 15 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने सीएटल मेट्रोपोलिटन इलाके में बोथेल हिंदू मंदिर की दीवारों पर 'बाहर निकल जाओ' लिख दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेेरिका, हिंदू मंदिर, मंदिर पर हमला, मंदिर में तोड़-फोड़, America, Hindu Temple, Attack On Hindu Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com