विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2011

अंकारा में भारतीय मौजूदगी का विरोध नहीं : पाक

इस्लामाबाद: भारत के खिलाफ अपने व्यवहार को और उदार बनाते हुए पाकिस्तान ने अगले महीने अंकारा में अफगानिस्तान की सुरक्षा और पुनर्निर्माण पर होने वाली शुरुआती वार्ता में नई दिल्ली की भागीदारी के विरोध को वापस ले लिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से कहा, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय को सलाह दी है कि सम्मेलन में भारत की भागीदारी का विरोध नहीं किया जाए। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पहले तुर्की से कहा था कि अगर भारत को आमंत्रित किया जाता है तो इस्लामाबाद इसमें भाग नहीं लेगा। एक उच्चपदस्थ सूत्र ने बताया, हमारा नागरिक प्रतिष्ठान क्षेत्रीय मुद्दों पर भारत से सलाह करने पर विचार कर रहा है। बॉन में दिसम्बर में अफगानिस्तान पर विदेश मंत्रियों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में अंकारा सम्मेलन में रूपरेखा तय की जाएगी। सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान सहित 90 देशों के एक हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जो लोग भाग लेने वाले हैं उनमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून शामिल हैं। विदेश नीति विशेषज्ञों ने पुष्टि की है कि सरकारी की नीति में बदलाव भारत के प्रति सरकारी नीति का हिस्सा है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंकारा, सम्मेलन, भारत, विरोध