(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ह्यूस्टन:
हाथी, बनमानुष, कौवे और शेर समेत पशु-पक्षियों की कई प्रजातियां भी तर्कसंगत निर्णय करने में सक्षम होती हैं. एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है. अमेरिका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इन जानवरों के सामने जब निर्णय लेने की बारी आई तो उन्होंने अपने लक्ष्य और वहां तक पहुंचने के रास्तों को ध्यान में रखकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. पूर्व के एक अध्ययन में यह बात सामने आई थी कि पशु खास चीजों को याद रख सकते हैं, उपकरणों के इस्तेमाल और समस्याओं के समाधान में सक्षम होते हैं.
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से तस्करी कर लाए गए तीन टन हाथी दांत वियतनाम में जब्त
इसके बावजूद वे चीजों को लेकर तर्कसंगत तरीके से व्यवहार करने में सक्षम हैं या नहीं, यह विवाद का विषय था. ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर कैमरन बकनर ने बताया कि मेटाकॉग्निशन के लिए भाषा की जरूरत होती है. इस अध्ययन का प्रकाशन ‘फिलॉसफी एंड न्यूमिनोलॉजिकल रिसर्च’ जर्नल में हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से तस्करी कर लाए गए तीन टन हाथी दांत वियतनाम में जब्त
इसके बावजूद वे चीजों को लेकर तर्कसंगत तरीके से व्यवहार करने में सक्षम हैं या नहीं, यह विवाद का विषय था. ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर कैमरन बकनर ने बताया कि मेटाकॉग्निशन के लिए भाषा की जरूरत होती है. इस अध्ययन का प्रकाशन ‘फिलॉसफी एंड न्यूमिनोलॉजिकल रिसर्च’ जर्नल में हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं