एंजेलिना और पिट
लॉस एंजेलिस:
अभिनेत्री एंजेलिना जोली की अंगुली में नई अंगूठी देखी गई और इसके साथ ही अभिनेता ब्रैड पिट के साथ उनके शादी कर लेने की चर्चा गर्म हो गई है। हाल ही में एंजेलिना जोली को ऑस्ट्रेलिया में बॉन्डी बीच पर देखा गया था, जहां उनके बाएं हाथ में दो अंगूठियां दिखीं।
रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, एंजेलिना जोली की अंगूठी वाली तस्वीर के इंटरनेट पर छा जाने के बाद से ही पिट-जोली की गुप्त शादी की चर्चा गर्म है। जोली की अंगुलियों में मौजूद अंगूठियां थोड़ी मोटी और सोने से भी ज्यादा कीमती धातु की थीं।
छह बच्चों की मां एंजेलिना जोली जब मार्च में कॉन्गो और रवांडा की सद्भावना यात्रा पर थीं, तब उनकी अंगुली में उनकी पांच लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत की मंगनी की अंगूठी की जगह एक साधारण सोने की अंगूठी देखी गई थी, हालांकि उन्होंने शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया था।
रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, एंजेलिना जोली की अंगूठी वाली तस्वीर के इंटरनेट पर छा जाने के बाद से ही पिट-जोली की गुप्त शादी की चर्चा गर्म है। जोली की अंगुलियों में मौजूद अंगूठियां थोड़ी मोटी और सोने से भी ज्यादा कीमती धातु की थीं।
छह बच्चों की मां एंजेलिना जोली जब मार्च में कॉन्गो और रवांडा की सद्भावना यात्रा पर थीं, तब उनकी अंगुली में उनकी पांच लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत की मंगनी की अंगूठी की जगह एक साधारण सोने की अंगूठी देखी गई थी, हालांकि उन्होंने शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं