विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

तेल अवीव विश्वविद्यालय में मृत मिला आंध्र प्रदेश निवासी भारतीय छात्र

तेल अवीव विश्वविद्यालय में मृत मिला आंध्र प्रदेश निवासी भारतीय छात्र
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: इस्राइल में तेल अवीव विश्वविद्यालय के छात्रावास के एक कमरे में एक भारतीय छात्र मृत पाया गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि छात्र की पहचान 27 वर्षीय राजकुमार राजा के रूप में की गई है जो कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का निवासी था।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया
सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘ऐसी खबर है कि इस्राइल में एक भारतीय छात्र मृत पाया गया है। मैंने दूतावास से रिपोर्ट के लिए कहा। रिपोर्ट में बताया गया कि 27 वर्षीय भारतीय छात्र राजकुमार राजा को तेल अवीव विश्वविद्यालय के छात्रावास के एक कमरे में मृत पाया गया। छात्र आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का निवासी था।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेल अवीव विश्वविद्यालय, भारतीय छात्र, मृत मिला, राजकुमार राजा, सुषमा स्वराज, Tel Aviv University, Indian Student Found Dead, Andhra Pradesh, Chittur, Rajkumar Raja, Sushma Swaraj Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com