विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2020

'मेरे परिवार को बाहर फेंक दिया.. नस्‍ली': अनन्‍या बिड़ला ने अमेरिकी रेस्‍टोरेंट पर लगाया आरोप

सिंगर और आर्टिस्‍ट अनन्‍या ने ट्विटर के जरिये अपने पीड़ादायक अनुभव को बयां किया. उन्‍होंने कहा-यह ठीक नहीं है. ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, 'इस रेस्‍टोरेंट @ScopaRestaurant ने वास्‍तव में मुझे और मेरे परिवार को अपने परिसर से बाहर फेंक दिया. बेहद नस्‍ली. बेहद दुखद. आपको अपने ग्राहकों से ठीक से व्‍यवहार करने की जरूरत है. यह सही नहीं है.'

'मेरे परिवार को बाहर फेंक दिया.. नस्‍ली': अनन्‍या बिड़ला ने अमेरिकी रेस्‍टोरेंट पर लगाया आरोप
अनन्‍या ने अपने और परिवार के साथ हुए व्‍यवहार की पीड़ा ट्वीट के जरिये बताई
न्‍यूयॉर्क:

आदित्‍य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla)की बेटी अनन्‍या बिड़ला (Ananya Birla) ने अमेरिका के एक रेस्‍टोरेंट पर नस्‍ली (Racist) भेदभाव का अरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि कैलिफोर्निया स्थित इटेलियन-अमेरिकन डायनिंग प्‍लेस के परिसर से उन्‍हें और उनके परिवार को बाहर फेंक दिया गया. सिंगर और आर्टिस्‍ट अनन्‍या ने ट्विटर के जरिये अपने पीड़ादायक अनुभव को बयां किया. उन्‍होंने कहा-यह ठीक नहीं है. ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, 'इस रेस्‍टोरेंट @ScopaRestaurant ने वास्‍तव में मुझे और मेरे परिवार को अपने परिसर से बाहर फेंक दिया. बेहद नस्‍ली. बेहद दुखद. आपको अपने ग्राहकों से ठीक से व्‍यवहार करने की जरूरत है. यह सही नहीं है.'

केरल के रहने वाले भारतीय शख्स पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, नस्लीय टिप्पणी के भी हुए शिकार

स्‍कूपा कैलिफोर्निया में शेफ एंटोनियो लोफासो द्वारा संचालित एक इतालवी-अमेरिकी रेस्‍टोरेंट है.अनन्या ने लोफासो को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा,, 'हमने आपके रेस्‍टोरेंट में तीन घंटे तक इंतजार किया @chefantonia आपका वेटर जोशुआ सिल्‍वरमेन मेरी मां के साथ बेहद रुखे लहजे में पेश आया. नस्‍ली होने की सीमा तक, यह सही नहीं है.'

अनन्या आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला और शिक्षाविद् व मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीरजा बिड़ला की बेटी हैं. नीरजा ने भी एक ट्वीट में रेस्‍टोरेंट पर उनके साथ सही व्‍यवहार नहीं करने का आरोप लगाया है. नीरजा ने लिखा, 'बेहद चौकाने वाला..@ScopaRestaurant की ओर से बेहद खराब व्‍यवहार. आपको अपने कस्‍टमर्स के साथ इस तरह का व्‍यवकार करने का कोई अधिकार नहीं है. नीरजा के बेटे आर्यमन बिड़ला ने भी ट्वीट किया, 'मैंने कभी इस तरह का खराब व्‍यवहार नहीं देखा. नस्‍लवाद अस्तित्‍व में है और यह वास्‍तविकता है. अविश्‍वसनीय @ScopaRestaurant'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com