विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'उत्तर कोरियाई मसले पर चीन मदद के लिए तैयार'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'उत्तर कोरियाई मसले पर चीन मदद के लिए तैयार'
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि यदि उत्तर कोरियाई मसले पर चीन मदद के लिए तैयार है तो हम चीन के साथ बेहतरीन व्यापार समझौता करेंगे. समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के हवाले से बताया, "शी और मेरे बीच अच्छे संबंध हैं. मुझे लगता है कि हम मिलकर अच्छा कर सकते हैं. वह उत्तर कोरिया के मामले में हमारी मदद करना चाहते हैं. हमने व्यापार को लेकर भी बात की."

ट्रंप ने कहा, "मैं राष्ट्रपति शी से बहुत प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि वह हमारी मदद करना चाहते हैं. यदि वह ऐसा करते हैं तो हम चीन के साथ बेहतरीन व्यापार समझौता करेंगे." गौरतलब है कि ट्रंप ने बीते गुरुवार को दक्षिण फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में शी का स्वागत किया था और शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी. ट्रंप ने का कि उन्होंने शी के समक्ष बेहतरीन व्यापार समझौते की पेशकश की है लेकिन उत्तर कोरिया में हमारी मदद करने पर ही.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: