विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2017

इराक के मुद्दे पर अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए ने ईरान को चेताया

पत्र में उन्होंने चेताया है कि इराक में अमेरिकी हितों पर होने वाले किसी भी हमले के लिये अमेरिका तेहरान को जिम्मेदार मानेगा.

इराक के मुद्दे पर अमेरिकी खूफिया एजेंसी सीआईए ने ईरान को चेताया
फाइल फोटो
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो ने कहा है कि उन्होंने ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने चेताया है कि इराक में अमेरिकी हितों पर होने वाले किसी भी हमले के लिये अमेरिका तेहरान को जिम्मेदार मानेगा.

दिरा गांधी की हत्या से जुड़े आंकलन पर CIA ने की थी चर्चा

ईरान की हरकतों पर कड़ा विरोध जताने वाले पोंपियो ने कहा कि उन्होंने ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और कुड्स फोर्स के अधिकारी जनरल कासिम सोलेमनी को पत्र भेजा था लेकिन जनरल ने इसे पढ़ा नहीं है.

वीडियो : सीआईए ने इंदिरा गांधी पर किया एक खुलासा

कैलिफोर्निया की सिमी वैली में रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट में एक सैन्य गोष्ठी में पोंपियो ने कहा, “मैंने एक पत्र भेजा था. मैंने यह पत्र इसलिए भेजा था क्योंकि उन्होंने ऐसा संकेत दिया था कि उनके नियंत्रण वाले बल इराक में अमेरिकी हितों को आंच पहुंचा सकते हैं.” उन्होंने कहा कि हम उन्हें यह स्पष्ट करना चाहते थे कि ऐसी किसी भी हरकत के लिए अमेरिका उन्हें और तेहरान को जिम्मेदार मानेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com