जॉन केरी और सुषमा स्वराज का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसका इरादा डेंगू से होने वाली अनावश्यक मौतों को रोकने के लिए उसका टीका विकसित करने और उसका क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने का है. गौरतलब है कि इस साल भारत में 15 हजार से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.
भारत यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उनके देश का इरादा डेंगू और टीबी का टीका विकसित करने का है. इन दोनों बीमारियों को केरी ने बड़ी जन स्वास्थ्य चुनौती करार दिया.
उन्होंने कहा, ''जान के नुकसान पर रोक लगाने और बीमारियों को रोकने के लिए हम डेंगू और टीबी के खिलाफ टीके विकसित करने और उनका क्लीनिकल प्रयोग करने की मंशा रखते हैं.'' वह द्वितीय भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के आंकड़े के अनुसार इस साल 28 जुलाई तक विभिन्न राज्यों से डेंगू के 15,099 मामले सामने आए. इस रोग से छब्बीस मरीजों ने अपनी जान गंवाई. पिछले साल देश भर में डेंगू के 99,913 मामलों की खबर थी, जिसमें से 220 लोगों की जान गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उनके देश का इरादा डेंगू और टीबी का टीका विकसित करने का है. इन दोनों बीमारियों को केरी ने बड़ी जन स्वास्थ्य चुनौती करार दिया.
उन्होंने कहा, ''जान के नुकसान पर रोक लगाने और बीमारियों को रोकने के लिए हम डेंगू और टीबी के खिलाफ टीके विकसित करने और उनका क्लीनिकल प्रयोग करने की मंशा रखते हैं.'' वह द्वितीय भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के आंकड़े के अनुसार इस साल 28 जुलाई तक विभिन्न राज्यों से डेंगू के 15,099 मामले सामने आए. इस रोग से छब्बीस मरीजों ने अपनी जान गंवाई. पिछले साल देश भर में डेंगू के 99,913 मामलों की खबर थी, जिसमें से 220 लोगों की जान गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेंगू, टीबी, डेंगू का इलाज, जॉन केरी, सुषमा स्वराज, Dengue, TB, Dengue Vaccination, John Kerry, Sushma Swaraj