विज्ञापन
This Article is From May 01, 2025

पहलगाम हमले पर भारत के साथ अमेरिका, मार्को रुबियो ने एस जयशंकर से की बात, PAK पीएम को सुना दिया

मार्को रुबियो ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान को भारत से संबंध सुधारने की दिशा में काम करने के लिए भी कहा है.

अमेरिका ने पाकिस्तान को दी नसीहत

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान अब चारों तरफ से घिरता दिख रहा है. अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (विदेश मंत्री) मार्को रुबियो ने इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से बात की है. इस बातचीत के दौरान रुबियो ने इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान के पीएम से इस अमानवीय हमले की जांच में हर संभव सहयोग देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को भारत से बढ़ते तनाव को कम करने, बातचीत फिर से स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है. 

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की. मार्को रुबियो ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की. 

आपको बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका आतंक के खिलाफ मुहिम में भारत के साथ खड़ा है. पाकिस्तान की ऑलआउट वॉर की गीदड़भभकी के बीच कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने साफ संकेत दे दिया था कि आंतकियों को ढूंढकर मारने के किसी भी ऑपरेशन में वह भारत का समर्थन करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते बुधवार को पीएम मोदी से फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने में अमेरिका भारत के साथ खड़ा. बीते गुरुवार को अपने विमान एयरफोर्स वन में पत्रकारों के सवालों पर भी ट्रंप के जवाब की दो लाइनें गौर करने लायक हैं. उन्होंने कहा था कि उस सीमा पर 1500 सालों से तनाव रहा है, इसलिए आप जानते हैं, यह वैसा ही है जैसा रहा है.लेकिन वे इसे किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे.    

कौन-कौन आया साथ

ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर की थी. पहलगाम हमले को बर्बर करार देते हुए कहा था कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात दोहराई थी.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बीते गुरुवार को मोदी से फोन पर बात कर चुके हैं. सभी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत में लड़ाई का समर्थन किया है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने भी गुरुवार को पीएम मोदी को फोन किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com