अमेरिका (US Coronavirus Report) में जहां एक ओर चुनावी नतीजों की सरगर्मियां तेज हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना के मामलों में भी तेजी बनी हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, US में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में 99,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी शुरुआत से ही देश में कोरोना के मामलों पर नजर बनाए हुए है.
यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात 8:30 बजे से लेकर बुधवार रात 8:30 बजे तक, कोरोना के 99,660 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,112 लोगों की मौत हुई. मंगलवार को ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गए थे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6842 नए मामले, लगातार दूसरे दिन छह हजार से ज्यादा केस
बता दें कि अमेरिका में कोरोना के मामले 94 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अब तक 2,33,000 मरीजों की मौत हुई है. दूसरे नंबर पर भारत है. भारत में कोरोना के मामले 83 लाख पार हैं. 1,23,611 लोगों की मौत हुई है. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां कोरोना मामलों की संख्या 55,66,049 हो गई है. वहां अब तक 1,60,496 संक्रमितों की मौत हुई है.
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं