विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

भूकंप प्रभावित पाक और अफगान में मदद भेजने को तैयार अमेरिका

भूकंप प्रभावित पाक और अफगान में मदद भेजने को तैयार अमेरिका
वाशिंगटन: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आए भीषण भूकंप का शिकार बने लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह इन दोनों देशों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है।

व्हाइट हाउस ने जताई गहरी संवेदना
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के कारण मरने वालों के परिवारों समेत सभी प्रभावित लोगों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं जताते हैं। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान की ओर से मदद के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के संपर्क में है।

हर संभव मदद को तैयार
अर्नेस्ट ने कहा, हम हर वह अतिरिक्त मदद उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं, जिसकी जरूरत पड़ सकती है। धरती पर ऐसा एक क्षेत्र है, जो इस तरह की घटनाओं से जूझता रहता है, इसलिए यह पहली बार नहीं है, जब इन सरकारों इस तरह की स्थितियों से निपटने की जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है।

अर्नेस्ट ने कहा कि दोनों ही देशों में मौजूद यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) उनकी जरूरतें पूरी करने में मदद की कोशिश कर सकती है। पूरे अफगानिस्तान में गोदामों में पर्याप्त संख्या में आपात आश्रय और राहत आपूर्ति किट पड़े हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में, यूएसएड के मौजूदा सहयोगी जरूरत पड़ने पर मदद के लिए तैयार हैं। हमारे पास निश्चित तौर पर कुछ ऐसी चीजें हैं, जो सहायक साबित हो सकती हैं। इस भयावह स्थिति से निपट रही सरकारों की हरसंभव मदद करने के लिए हम तैयार खड़े हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि उन्हें इस संदर्भ में मदद के लिए अमेरिका से कोई अनुरोध किए जाने की जानकारी नहीं है।

यूएसएड के कार्यवाहक प्रबंधक अलफोंसो ई लेनहार्ट ने कहा, हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मौतों और तबाही की खबरों से बेहद दुखी हैं। अमेरिका इन सरकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मदद का अनुरोध किए जाने पर मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, यूएसएड के पास प्रभावित देशों और वाशिंगटन में आपदा विशेषज्ञ हैं, जो कि स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं और सरकारी अधिकारियों एवं मानवतावादी सहयोगियों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जिंदगियों में सुधार लाने के लिए काम करने का यूएसएड का गौरवशाली इतिहास है और हम इस आपदा के बाद भी क्षेत्र में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में भूकंप, अफगानिस्तान में भूकंप, अमेरिका, भूकंप, Earthquake In Pakistan, Earthquake In Afghanistan, US, Earthquake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com