वाशिंगटन:
अमेरिका ने पाकिस्तानी संसद की ओर से अमेरिका-पाक संबंधों के दिशानिर्देशों को मंजूरी देने के बीच बेहद सावधानीपूर्वक बयान जारी करके उसके साथ स्थायी, सामरिक और स्पष्ट रूप से परिभाषित संबंध की इच्छा जताई है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ एक ऐसा संबंध चाहते हैं जो स्थायी, सामरिक और अधिक स्पष्ट रूप से परिभाषित हो। हमें इस नीति सिफारिशों के बारे में पाकिस्तान के साथ चर्चा का इंतजार है और हम उसके साथ साझा हितों को लेकर लगातार सम्पर्क में रहना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि पाकिस्तानी संसद ने ‘अमेरिका, नाटो, आईएसएएफ के साथ संबंधों की संशोधित शर्तों के दिशानिर्देशों और आम विदेश नीति’ को मंजूरी दी है। संसद ने अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की जिस गंभीरता से समीक्षा की है उसका हम सम्मान करते हैं।’’
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ एक ऐसा संबंध चाहते हैं जो स्थायी, सामरिक और अधिक स्पष्ट रूप से परिभाषित हो। हमें इस नीति सिफारिशों के बारे में पाकिस्तान के साथ चर्चा का इंतजार है और हम उसके साथ साझा हितों को लेकर लगातार सम्पर्क में रहना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि पाकिस्तानी संसद ने ‘अमेरिका, नाटो, आईएसएएफ के साथ संबंधों की संशोधित शर्तों के दिशानिर्देशों और आम विदेश नीति’ को मंजूरी दी है। संसद ने अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की जिस गंभीरता से समीक्षा की है उसका हम सम्मान करते हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं