विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2012

तालिबान के हमले में आठ लड़ाकू विमान नष्ट, अमेरिका चौंका

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में 11 साल से चल रही जंग में पहली बार तालिबान ने अमेरिकी और नाटो बलों पर सबसे विध्वंसक हमला कर चाक चौबंद सुरक्षा से लैस एक सैन्य ठिकाने में आठ लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया। इस हमले के बाद पेंटागन में खतरे की घंटी बज गई है।

अफगानिस्तान में सबसे बड़े और बेहद सुरक्षित समझे जाने वाले हेलमंद प्रांत के कैंप बेशन में 15 तालिबान लड़ाकों ने तीन टीमों के रूप में अमेरिकी सैनिकों की वर्दी पहन कर हमला किया। इसी अड्डे पर ब्रिटेन के प्रिंस हैरी भी नियुक्त हैं। न्यूयार्क टाइम्स ने पेंटागन द्वारा जारी हमले की पूर्ण जानकारी के हवाले से यह खबर दी है।

बताया गया है कि यह हमला आधी रात के समय हुआ और ऑटोमैटिक राइफलों, राकेट लांचरों और आत्मघाती जैकेटों से लैस तालिबान टीमों ने एयरफील्ड के सबसे करीब की दीवार में सेंध लगाई और उसके बाद अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ गए।

रिपोर्ट के अनुसार वहां गोलीबारी करते हुए तालिबान लड़ाकों ने अड्डे पर खड़े नेवी एवी 8 बी हैरियर जेट्स को आग लगा दी और ईंधन भरने के तीन स्टेशनों को नष्ट कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taliban Attack, तालिबान के हमले, आठ लड़ाकू विमान नष्ट, अमेरिका, USA