विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2012

नाटो हमले पर अमेरिका ने मांगी पाक से माफ़ी

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान से नाटो सैनिकों के हवाई हमले में मारे गए 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के लिए माफी मांग ली है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के मुताबिक उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से फोन पर हमले के लिए माफी मांगी।

ओबामा प्रशासन के मुताबिक इसके बाद ही पाकिस्तान अफगानिस्तान में मौजूद नेटो की सेना के लिए सप्लाई लाइन खोलने को तैयार हुआ।

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मंगलवार को बताया कि पिछले वर्ष 24 सैनिकों के मारे जाने के मामले में 'गहरी संवेदना' प्रकट करने के बाद पाकिस्तान अफगानिस्तान जाने वाले नाटो के आपूर्ति मार्गो को दोबारा खोलने पर सहमत हो गया है।

पिछले वर्ष नवम्बर में नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने नाटो के आपूर्ति मार्ग को बंद कर दिया था।

सीएनएन के अनुसार क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से इस 'त्रासदीपूर्ण घटनाओं' के विषय में 'गहरी संवेदना' जताई।

क्लिंटन ने कहा, "सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान का यह महत्वपूर्ण कदम है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो हमले, NATO, अमेरिका, America, Pakistan, पाक से माफ़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com