विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

अमेरिका: बाल्टीमोर में गोलीबारी, तीन साल की बच्ची समेत 8 लोग घायल

अमेरिका: बाल्टीमोर में गोलीबारी, तीन साल की बच्ची समेत 8 लोग घायल
प्रतीकात्मक फोटो
बाल्टीमोर: अमेरिका के बाल्टीमोर में गोलीबारी की घटना में तीन साल की एक बच्ची सहित आठ लोग घायल हुए हैं. पुलिस घटनास्थल से पैदल भागे तीन संदिग्धों की तलाश में जुट गई है. जिस जगह पर गोलीबारी हुई वहां से कुछ ही दूरी पर बीती रात एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

बाल्टीमोर के पुलिस प्रवक्ता टीजे स्मिथ ने कहा कि गोलीबारी में घायल लोगों में किसी के भी जीवन को खतरा नहीं है. घायलों में एक तीन साल की बच्ची और उसके पिता भी शामिल हैं. स्मिथ ने ट्वीट किया कि गोलीबारी करने के बाद संदिग्ध भाग गए. उनमें से एक के पास शॉटगन और दो अन्य के पास हैंडगन थीं.

अधिकारियों ने घटना का और विवरण नहीं दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में गोलीबारी, बाल्टीमोर, गोलीबारी, अमेरिका, Baltimore, Firing In Baltimore, America, Firing