विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

भारतीय मूल की छात्रा की मौत मामले में अमेरिकी यूनिवर्सिटी, अमेज़न के ख़िलाफ़ केस दर्ज

भारतीय मूल की छात्रा की मौत मामले में अमेरिकी यूनिवर्सिटी, अमेज़न के ख़िलाफ़ केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क: दो साल पहले एक भारतीय मूल की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में ऑनलाइन-ई-ट्रेडिंग कंपनी अमेज़न और यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है। मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस छात्रा ने अमेज़न कंपनी से साइनायड खरीदा था जिसे खाने के बाद उसकी मौत हो गई थी।  

20 साल की ये लड़की पेन्ससिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में नर्सिंग की छात्रा थी और साल 2011 में कथित तौर पर एक छात्र द्वारा यौन हमले की शिकार हुई थी। लेकिन उस छात्र के ख़िलाफ़ यूनिवर्सिटी ने कोई कार्रवाई नहीं की और वो कॉलेज कैंपस में हीं रहा। जिसके बाद इस छात्रा के जीवन में लगातार गिरावट आती रही जिसका अंत साल 2013 में उसके द्वारा साइनायड खाकर आत्महत्या करने से हुआ।  

फिलाडेल्फिया के जांचकर्ता के अनुसार, 'उस घटना के बाद स्कूल में लड़की का बर्ताव बदल गया, वो क्लास में अनुपस्थित रहने लगी और नशे करने के आरोप में गिरफ़्तार भी हुई।  उसकी तमाम समस्याओं के बाद भी यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों का बर्ताव उसके प्रति सख़्त, प्रतिकूल और कई बार बदला लेने जैसा रहा।   

स्कूल की अधिकारी ने तो कथित रूप से एक ईमेल में लिखा, 'उसके प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।' और  'उसके साथ किसी भी तरह का बर्ताव सही होगा।'  

अमेज़न से साइनायड खरीदा
पीड़ित छात्रा ने दिसंबर 2012 में थाईलैंड में अमेज़न के एक वेंडर से साइनायड क्रिस्टल ऑर्डर देकर मंगवाया। वो वेंडर उस सामान को किचन आइटम के तौर पर ऑनलाइन बेच रहा था। कंपनी के खिलाफ़ दायर मुकदमे में उस वेंडर को अभियुक्त बनाया गया है।  

2013 सिमेस्टर के दौरान, उस छात्रा के खिलाफ़ अकैडेमिक मिसकंडक्ट की जांच शुरू हो गई थी। उसे क्लासरुम में जाने से रोक दिया गया और हॉस्टल खाली करने को कह दिया गया था। जिसके बाद 8 फरवरी 2013 को जिस दिन उसके केस की सुनवाई होने वाली थी, उस दिन उस लड़की को उसकी रूम-मेट ने हॉस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में देखा। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया था।    

दायर मुक़दमे के अनुसार अमेज़न कंपनी 2 फरवरी 2013 तक ऑनलाइन साइनायड बेच रही थी जो उसकी मौत से कुछ दिन पहले की बात थी, इस दौरान करीब 50 बार अमेरिका में ग्राहकों ने इस कंपनी से साइनायड का ऑर्डर किया था, जिसका सेवन कर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें ये लड़की भी शामिल थी।   

न्यूयॉर्क अख़बार के अनुसार अमेज़न कंपनी ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, साथ ही पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है । लड़की के परिवार वालों से भी कोई बातचीत नहीं हो पायी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com