इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी सेना ने यमन मूल के अलकायदा के खूंखार आतंकवादी मोहम्मद अली कासिम याकूब उर्फ शोएब अल-मक्की को कराची शहर से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, शुरुआती जांच में पता चला है कि मक्की पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के आसपास के इलाकों में सीधे अलकायदा नेताओं के तहत काम कर रहा था। वह यमन का नागरिक है। बयान के अनुसार, मक्की की गिरफ्तारी एक बड़ी घटना है। इससे अलकायदा के नेटवर्क के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। यह गिरफ्तारी कब हुई, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई। बीते दो मई को ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद मक्की अलकायदा का पहला बड़ा नाम है जो सुरक्षा एजेंसियों के घेरे में आया है। इस गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही अमेरिकी सीनेटर जॉन केरी इस्लामाबाद आये थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी।