विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

अलकायदा कमजोर हुआ लेकिन खतरनाक : CIA

वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि 9/11 के 10 साल बीत जाने के बाद आतंकवादी संगठन अलकायदा कमजोर हुआ है और देश का खुफिया विभाग और मजबूत हुआ है। साथ ही अधिकारियों ने चेतावनी भी दी है कि अलकायदा और इससे जुड़े संगठन अभी भी गम्भीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। खुफिया एजेंसी 'सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी' (सीआईए) के नवनियुक्त निदेशक डेविड पैट्रियस ने एक संसदीय समिति को मंगलवार को बताया कि संगठन के प्रमुख षड्यंत्रकर्ता, प्रशिक्षक, बम बनाने वाले एवं प्रमुख सैनिक मारे जा चुके हैं। सेना में जनरल रहे पैट्रियास इससे पहले अफगानिस्तान में अमेरिकी एवं उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) फौजों का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि संगठन उनकी जगह योग्य लोगों की तलाश नहीं कर पाया है। दोनों सदनों की खुफिया मामलों की समिति के सामने पैट्रियास 9/11 से अमेरिकी खुफिया प्रयासों एवं अल कायदा की बदली हुई क्षमताओं के विषय में बता रहे थे। पैट्रियास ने कहा कि इन झटकों के बाद से पाकिस्तान के जनजातीय इलाकों में अलकायदा सहम गया है। उन्होंने कहा कि अब संगठन का कोर ग्रुप पश्चिमी देशों के खिलाफ हमले की योजनाएं बनाने की जगह अपनी जान बचाने में लगा है और मध्यम स्तर के अलकायदा के सदस्य अफगानिस्तान या दक्षिण एशिया के बाहर सुरक्षित स्थानों की तलाश कर सकते हैं। पैट्रियास ने कहा कि इससे अलकायदा को पाकिस्तान के जनजातीय इलाकों से नये लोगों को आकर्षित कर जेहादी बनाने में कठिनाई आएगी। लेकिन पैट्रियास ने चेतावनी दी कि अलकायदा एवं उससे जुड़े संगठन अभी भी खतरा उत्पन्न कर सकते हैं जिसे वह अपना मुख्य लक्ष्य मानते हैं। 'नेशनल इंटेलीजेंस' के निदेशक जेम्स आर. क्लैपर ने कहा कि हमने अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। क्लैपर ने कहा कि यह सम्भव नहीं कि प्रत्येक हमले की योजना का खुलासा हो जाए और प्रत्येक हमले को रोक दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलकायदा, एफबीआई, Alquaeda, FBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com