डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दावेदारी में काफी आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प की उनकी उस टिप्पणी के लिए आलोचना की है कि अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा, 'ट्रम्प ने जो सोमवार को कहा उससे वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से अयोग्य हो गए हैं।' अब तक राष्ट्रपति चुनाव अभियान को लेकर व्हाइट हाउस बोलने से परहेज करता रहा है, लेकिन ट्रम्प की टिप्पणी को लेकर आलोचना की है।
अर्नेस्ट ने कहा कि ट्रम्प की टिप्पणी न सिर्फ आक्रामक है, बल्कि अमेरिका के मूल्यों को कमजोर करने वाली है। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर होने वाला है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा, 'ट्रम्प ने जो सोमवार को कहा उससे वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से अयोग्य हो गए हैं।' अब तक राष्ट्रपति चुनाव अभियान को लेकर व्हाइट हाउस बोलने से परहेज करता रहा है, लेकिन ट्रम्प की टिप्पणी को लेकर आलोचना की है।
अर्नेस्ट ने कहा कि ट्रम्प की टिप्पणी न सिर्फ आक्रामक है, बल्कि अमेरिका के मूल्यों को कमजोर करने वाली है। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर होने वाला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं