विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2019

अब साइबर अटैक से नहीं होगा कम्प्यूटर खराब, आया नया Algorithm

शोधकर्ताओं ने डिजाइन और कोड उपकरणों को इस तरह से पुनर्गठित करने का लक्ष्य रखा है जो किसी भी जानकारी को लीक नहीं करता है. ऐसा करने के लिए, उन्होंने एक अल्गोरिद्म विकसित किया है जो अधिक सुरक्षित हार्डवेयर प्रदान करता है.

अब साइबर अटैक से नहीं होगा कम्प्यूटर खराब, आया नया Algorithm
शोधकर्ताओं ने हार्डवेयर को साइबर हमले से बचाने के लिये अल्गोरिद्म विकसित किया 
वाशिंगटन:

वैज्ञानिकों ने एक अल्गोरिद्म (Algorithm) विकसित किया है जो डेटा चुराने के लिये किये गए हमलों से हार्डवेयर की सुरक्षा करता है. हमलों में, हैकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के हार्डवेयर में ऊर्जा और विद्युत चुम्बकीय विकिरण की विविधताओं का पता लगाते हैं और उसका उपयोग करके एक कोड में परिवर्तित सूचना या डेटा (एंक्रिप्टेड जानकारी) चोरी करते हैं.

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ़ व्योमिंग में सहायक प्रोफेसर माइक बोरोविज़क ने कहा, "सामान्य तौर पर, हम मानते हैं कि हम सुरक्षित सॉफ़्टवेयर रखते हैं, हम सब कुछ सुरक्षित कर सकते हैं." बोरोविज़क ने कहा,"भले ही आप अपने सॉफ़्टवेयर को कितना सुरक्षित बना सकते हैं, अगर आपका हार्डवेयर जानकारी लीक करता है, तो आप मूल रूप से उन सभी सुरक्षा तंत्रों को नाकाम कर सकते हैं."

अभिनंदन वर्धमान की वापसी के वक्त जन्मा बच्चा, मां ने बेटे नाम रखा 'अभिनंदन' और बोली- 'इसे बहादुर सैनिक...'

शोधकर्ताओं ने डिजाइन और कोड उपकरणों को इस तरह से पुनर्गठित करने का लक्ष्य रखा है जो किसी भी जानकारी को लीक नहीं करता है. ऐसा करने के लिए, उन्होंने एक अल्गोरिद्म विकसित किया है जो अधिक सुरक्षित हार्डवेयर प्रदान करता है.

Maha Shivratri 2019: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को पूजने की सबसे आसान पूजा-विधि

परियोजना का नेतृत्व करने वाले रंगा वेमुरी ने कहा, "हमने मूल रूप से सभी चक्रों में उपभोग की जाने वाली बिजली की मात्रा की बराबरी की है, जिससे हमलावरों के पास बिजली माप भी हो तो भी वे उस जानकारी को हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यह अधिक स्वचालित डिजाइन वाला एक अधिक सुरक्षित उपकरण है. प्रत्येक हार्डवेयर घटक को मैन्युअल रूप से सुरक्षित करने के बजाय, एल्गोरिद्म प्रक्रिया को स्वचालित करता है.

Shivratri 2019: क्यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि?

VIDEO: आपके कंप्यूटर का डेटा खंगाल सकेंगी एजेंसियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com