पेरिस/नई दिल्ली:
दूरसंचार उपकरण बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी अल्काटेल ल्यूसेंट ने गुरुवार को कहा कि वह दुनियाभर में 5,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी और 2013 के अंत तक 1.25 अरब यूरो की बचत करने के लिए गैर-लाभप्रद बाजारों से बाहर निकलेगी या पुनर्गठन करेगी।
तीस जून, 2012 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 25.4 करोड़ यूरो का घाटा उठाने वाली अल्काटेल ने लागत में कटौती करने के कई उपायों की घोषणा की है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 7.1 प्रतिशत घटकर 354.5 करोड़ यूरो पर आ गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 381.7 करोड़ यूरो थी।
अल्का ल्यूसेंट के सीईओ बेन वेरवायेन ने कहा, ‘परिचालन लाभ देने की क्षमता दिखाने के बावजूद इस खराब होते आर्थिक माहौल से स्पष्ट है कि हमें और आक्रामक तरीके से बदलाव लाना होगा।’ कंपनी ने लागत में अतिरिक्त 75 करोड़ यूरो की कटौती के लिए ‘निष्पादन कार्यक्रम’ शुरू किया जिससे कंपनी को 2013 के अंत तक 1.25 अरब यूरो की बचत होगी।
भारत में अल्काटेल ल्यूसेंट के 10,000 कर्मचारी हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं किया जा सका है कि भारतीय इकाई पर छंटनी की घोषणा का कोई असर होगा या नहीं।
भारत में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यह वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की योजना है। हम फिलहाल यह टिप्पणी नहीं करेंगे कि यह छंटनी कहां-कहां की जाएगी। हम इस बारे में और ब्यौरा सितंबर में देंगे।
तीस जून, 2012 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में 25.4 करोड़ यूरो का घाटा उठाने वाली अल्काटेल ने लागत में कटौती करने के कई उपायों की घोषणा की है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 7.1 प्रतिशत घटकर 354.5 करोड़ यूरो पर आ गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 381.7 करोड़ यूरो थी।
अल्का ल्यूसेंट के सीईओ बेन वेरवायेन ने कहा, ‘परिचालन लाभ देने की क्षमता दिखाने के बावजूद इस खराब होते आर्थिक माहौल से स्पष्ट है कि हमें और आक्रामक तरीके से बदलाव लाना होगा।’ कंपनी ने लागत में अतिरिक्त 75 करोड़ यूरो की कटौती के लिए ‘निष्पादन कार्यक्रम’ शुरू किया जिससे कंपनी को 2013 के अंत तक 1.25 अरब यूरो की बचत होगी।
भारत में अल्काटेल ल्यूसेंट के 10,000 कर्मचारी हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं किया जा सका है कि भारतीय इकाई पर छंटनी की घोषणा का कोई असर होगा या नहीं।
भारत में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘यह वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की योजना है। हम फिलहाल यह टिप्पणी नहीं करेंगे कि यह छंटनी कहां-कहां की जाएगी। हम इस बारे में और ब्यौरा सितंबर में देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Telecommunications Equipment Company Alcatel, दूरसंचार उपकरण कंपनी अल्काटेल ल्यूसेंट, Lay Off 5, 000 Employees, पांच हजार कर्मचारियों की छंटनी