शार्ली एब्दो पत्रिका और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हमले के बाद अरब प्रायद्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) के एक शीर्ष आतंकवादी ने फ्रांस में फिर से हमला करने की धमकी दी है।
शुक्रवार को एक वीडियो में हारिस अल नजारी ने कहा है, 'अगर आप युद्ध छेड़ना चाहते हैं, तो शुभ संदेश का इंतजार करें।' वह फ्रांस में तीन दिन पहले हुए हमले में 17 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी लेने के करीब तो पहुंचा, लेकिन जिम्मेदारी नहीं ली।
यमनी सुरक्षा सूत्रों और एक सहपाठी ने बताया कि शार्ली हेब्दो हमले के एक संदिग्ध ने यमन में पढ़ाई की थी और वहां उसने अलकायदा के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा भी लिया था। फ्रांस के सुरक्षा बलों ने कल दो स्थलों पर हमला किया और शार्ली एब्दो नरसंहार में शामिल दो भाइयों को ढेर कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं