विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2013

खत्म होने की कगार पर है अल कायदा : ओबामा

खत्म होने की कगार पर है अल कायदा : ओबामा
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अल कायदा खत्म होने के रास्ते पर है और यह उनके प्रशासन के आतंकी गुटों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के कारण हुआ।

अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पेनेटा के विदाई समारोह के दौरान ओबामा ने कहा, हमने अल कायदा को हार की कगार पर ला दिया है और उससे जुड़े समूहों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

ओबामा ने सीआईए निदेशक और फिर बाद में रक्षामंत्री के तौर पर पेनेटा की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अल कायदा और उससे संबद्ध सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ओबामा ने पेनेटा की प्रशंसा में कहा, अल कायदा के खिलाफ सीआईए की जिस तरह आपने अगुवाई की, उसे याद रखा जाएगा। लादेन का खात्मा हुआ। इराक में युद्ध समाप्त हुआ और अफगानिस्तान में युद्ध खत्म होने के बाद हमारे सैनिक घर वापस आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अल कायदा, लियोन पेनेटा, Barack Obama, Al Qaeda, Leon Peneta