इस्लामाबाद:
आतंकवादी संगठन अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने बुधवार को पहली बार अपना वीडियो संदेश जारी किया। तालिबान ने लादेन की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है। समाचार चैनल 'अल जजीरा' के मुताबिक विशेष दृश्यों में समूह को अल कायदा सरगना की मौत का बदला लेने का संकल्प लेते हुए दिखाया गया है। ज्ञात हो कि अमेरिकी नौसेना के विशेष कमांडो ने गत दो मई को पाकिस्तान के एबटाबाद के एक परिसर में लादेन को मार गिराया। लादेन के मारे जाने के बाद तालिबान ने पाकिस्तान में कई आत्मघाती हमले किए हैं। गत शुक्रवार को चारसद्दा के पश्चिमोत्तर कस्बे में स्थित एक सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण केंद्र पर हुए दोहरे आत्मघाती विस्फोट में कम के कम 76 लोग मारे गए। पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने यह हमला लादेन के मारे जाने का बदला लेने के लिए किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तालिबान, लादेन, मौत, बदला, धमकी