विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

हवाई अड्डे पर आजम से पूछताछ : अखिलेश ने हार्वर्ड व्याख्यान का बहिष्कार किया

न्यूयॉर्क: बोस्टन हवाई अड्डे पर अपने मंत्री आजम खान को रोककर पूछताछ किए जाने से नाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में होने वाले अपने व्याख्यान का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने न्यूयॉर्क के महावाणिज्यदूत ज्ञानेश्वर मूले की ओर से शनिवार को आयोजित स्वागत समारोह को भी रद्द कर दिया।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार यादव के सम्मान में 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले समारोह को अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है।

इस मामले पर टिप्पणी के लिए न तो मूले और न ही मंत्री (प्रेस एवं सूचना) एम राजाराम उपलब्ध हो सके। मुले ने बुधवार को न्यूयॉर्क में महावाणिज्यदूत का कार्यभार संभाला था। मूले के कार्यभार संभालने के बाद यह वाणिज्यदूतावास का पहला आधिकारिक कार्यक्रम था।

इस समारोह के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से पुष्टि हो जाने के बाद सभी प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों, निर्वाचित अधिकारियों, न्यूयॉर्क में भारत के मित्रों और मीडिया को दो दिन पहले निमंत्रण भेज दिया गया था। मुख्यमंत्री रविवार को न्यूयॉर्क जेएफके हवाई अड्डे से भारत रवाना होंगे।

सपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान अखिलेश के साथ अमेरिका आए थे। उन्हें बुधवार को बोस्टन हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद पूछताछ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, आजम खान, अमेरिकी एयरपोर्ट पर आजम खान से पूछताछ, Akhilesh Yadav, Azam Khan Detention, Boston Airport, Harvard University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com